पिछली सपा सरकार के अधूरे कार्य पूरा कराएगी नई सपा सरकार: यासर शाह

बहराइच l पिछली अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यासर शाह ने कहा कि नई सपा सरकार पिछली सरकार के कार्यकाल में अधूरे व छूट गए कार्यों को पूरा कराएगी l सोमवार को नामांकन कराने के बाद पूर्व मंत्री यासर शाह पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा कर सत्ता हासिल करती है l और फिर जनता के हितों को दरकिनार कर देती है l उन्होंने कहा कि इसलिए योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की ओर से कराए गए कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया है इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया l उन्होंने कहा चाहे बहराइच का मेडिकल कॉलेज हो या सड़कें सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बनी थी भाजपा सरकार ने इनका लोकार्पण उद्घाटन करके अपना कर्तव्य पूरा किया है l उन्होंने कहा कि इस बार जब यूपी में सपा की सरकार बनेगी तो सारे अधूरे कार्य पूरे होंगे युवाओं को रोजगार मिलेगा बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता मिलेगा l इस मौके पर यासिर शाह की बहन डॉक्टर अलवीरा शाह उनके निकट सहयोगी अब्दुल मन्नान तथा पूर्व विधायक रामतेज़ यादव समेत अनेक समर्थक व प्रशंसक उपस्थित रहे।