ट्वीटर कंपनी को खरीदने के बाद टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाये हुए है। बता दें कि एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए सनसनी फैला दी है। मस्क ने ताजा ट्वीट के जरिए बताया है कि ट्वीटर के बाद वो किस कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट के बाद देखने वाली बात यह होगी कि मस्क मजाक कर रहे हैं या यह वास्तविकता है? दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट कर Coca Cola और मैकडॉनलड्स खरीदने की बात कही है। ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
एलन मस्क के ट्वीट से लोगों में मची खलबली
ट्वीटर खरीदकर दुनियाभर को अपनी ओर आकर्षित करने वाले एलन मस्क ने गुरुवार को लगातार ट्वीट कर एक बार फिर खलबली मचा दी है। लगता है ट्वीटर खरीदने के बाद एलन मस्क की नजर कई और कंपनियों पर बनी हुई है। उनके ट्वीट तो यही इशारा कर रहे हैं।अब कोका कोला की बारी Elon Musk ने गुरुवार को अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं। हालांकि ये एक मजाक भी हो सकता है, लेकिन इसी तरह उन्होंने ट्वीटर खरीद लिया था।
बता दें कि एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में द कोका-कोला कंपनी की स्थापना की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमरीका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉरपोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।
‘आइए ट्विटर को अधिकतम मजेदार बनाएं
एलन मस्क ने एक के बाद एक कुछ ट्वीट किए। कोका कोला वाले ट्वीट के बाद Elon Musk ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आइए ट्विटर को अधिकतम मजेदार बनाएं।’ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं एलन मस्क एक स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
मैकडॉनल्ड पर एलन का इशारा
एलन मस्क ने इसके बाद मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया। मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं’ हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी
बता दें कि Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3368 अरब रुपए) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।