बरेली की साक्षी की तर्ज पर अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाने वाली बागपत की एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. उसने अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताया है. युवती ने पुलिस पर अपने परिजनों से मिले होने का आरोप लगाया है और कहा कि यदि उसके अथवा उसके पति के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए दरोगा और उसका भाई जिम्मेदार होंगे.
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अग्रवाल मंड़ी टटीरी निवासी वर्षा का जनपद मेरठ के गांव भूनी निवासी आदेश उर्फ बंटी के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग-अलग जाति के होने के कारण परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. परिवार के रजामंद न होने पर प्रेमी जोड़े ने 18 नवम्बर को कोर्ट मैरिज कर ली. वहीं, घरवालों ने 19 नवम्बर को कोतवाली में बंटी और उसकी सहयोगी मित्र दीपा पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.
मंगलवार को वर्षा ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर बताया कि वह बालिग है और आदेश उर्फ बंटी से प्रेम करती है. वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर से गई थी और उसने उसके साथ शादी कर ली है. उसका आरोप है कि उसका भाई उसकी शादी के खिलाफ है और वह उसकी अथवा उसके पति की हत्या कर सकता है. उसने चौकी इंचार्ज पर भी अपने भाई के साथ मिले होने का आरोप लगाया है और कहा कि यदि उसके अथवा उसके पति के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए चौकी इंचार्ज व उसका भाई जिम्मेदार होंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=ZEHKZk-9Qc4&feature=emb_title
इस मामले में एसपी प्रताप गोपेंद्र का कहना है कि युवती बालिग है और उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि कोतवाली प्रभारी व चौकी इंचार्ज को युवती को बरामद कर उसके कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराने के आदेश दिए हैं. एसपी ने कहा कि युवती व उसके पति को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी और युवती के परिजनों को भी मुचलका पाबंद किया जाएगा