एक बार फिर इस खिलाड़ी ने बदला अपना हेयरस्टाइल, इस नए लुक में लगाई इन्टरनेट पर आग

नई दिल्ली. कभी लंबे तो कभी छोटे, कभी बेकहम अंदाज तो कभी बाल्ड लुक और न जानें कौन से कौन से कट. 14 सालों के क्रिकेट करियर धोनी ने अपने बालों को अलग-अलग लुक के साथ संवारा है. और, अब सामने आया है उनका एक और नया हेयरकट, जिसने 37 साल के धोनी को और भी जवां बना दिया है. इंग्लैंड से लौटने के बाद धोनी ने अपने बालों को नया शेप देकर लुक बदल लिया है. नए हेयर स्टाइल में धोनी न सिर्फ जंच रहे हैं बल्कि यंग भी दिख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि उनका ये नया स्टाइल फैंस को भी पसंद आ रहा है.

https://instagram.com/p/Blw5NvIFe25/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

27 − 17 =
Powered by MathCaptcha