अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा खिलाड़ी : पीएम मोदी ने एमवीए गठबंधन पर किया प्रहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया। महाराष्ट्र के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि गठबंधन विकास में बाधा डालने में माहिर है। महाराष्ट्र के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि गठबंधन विकास में बाधा डालने में माहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां के लोग दशकों से रेल संपर्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी पार्टियों ने इसे कभी पूरा नहीं होने दिया। महाराष्ट्र का तेज़ विकास इन अघाड़ी पार्टियों की पहुंच से बाहर है। वे विकास पर ब्रेक लगाने में माहिर हैं। रोकना, बाधा डालना और गुमराह करना – ये वो कौशल हैं जिनमें कांग्रेस माहिर है। दूसरे शब्दों में कहें तो अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा ‘खिलाड़ी’ है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में आदिवासियों की आबादी करीब 10 फीसदी है। कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है… कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और अपनी एकता को तोड़ें… अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो इससे उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी… कांग्रेस के युवराज ने विदेश में यह घोषणा की है… हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है।” वह कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के जाति जनगणना के वादे का जिक्र कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें