भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। सेना की अग्निवीर नीति के कई लाभ मिलेंगे। लेकिन लोग इस योजना को ठीक से बिना समझे ही युवाओं को भी भ्रमित कर रहे हैं। यह कहना है समाजसेवी शिक्षाविद लीलावती रामगोपाल स्कूल के प्रबंधक तथा जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल का उन्होंने इस बारे में बताया कि मोदी सरकार कुछ भी अच्छी योजना लाती है। सोशल मीडिया पर पूरे ब्रह्मांड का ज्ञान समेटे सर्वज्ञानी लोग नकारात्मक बातें करते हुए सरकार की आलोचना में लग जाते हैं । जबकि सच यह की अभी केवल सरकार ने अग्निपथ योजना की जानकारी 130 करोड़ जनता के बीच रखी है । बड़े बड़े बुद्धिजीवी इसमें हिंदू मुसलमान से लेकर हथियार प्रशिक्षण तक का एंगल ढूंढ कर सरकार की आलोचना कर रहे है। मोदी सरकार ने एक भी गलत निर्णय नहीं लिया हैI अब तक इस सरकार का कोई भी निर्णय गलत साबित नहीं हुआ है। सरकार के प्रति थोड़ा विश्वास और धैर्य भी रखना चाहिए। जिंदल ने कहा कि सरकार ने 4 वर्ष की ट्रेनिंग की बात कही है। यह नहीं कहा है कि हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हथियार चलाने की ट्रेनिंग सरकार उन्ही अग्निवीरो को देगी । जिन्हे परमानेंट भर्ती के लिए चुना जायेगा, इन चार वर्षों के दौरान बाकी अन्य बेसिक सैन्य ट्रेनिंग अग्निवीरों की दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य एक पारदर्शी सेंट्रलाइज्ड सैन्य भर्ती प्रक्रिया और देश के युवाओं को अनुशासन, देशभक्ति, आत्मविश्वास और कठिन परिस्थितियों में हालात पर कैसे काबू पाया जा सकता है इत्यादि सिखाना है। यह सर्विस युवाओं में उच्चतम मूल्यों को स्थापित करेगी। एक वजह और है कि बहुत सारे ऐसे लोग सेना में भर्ती होने के लिए आ जाते हैं, जो एक सैनिक के कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं होते, इसे एक काम समझते हैं। सेना में भर्ती होना कोई नौकरी नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा का दायित्व होता है। सेना से ऐसे युवाओं की छंटनी करना भी एक उद्देश्य है, जो एक सैनिक के दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं होते।
बाकी किसी जाति या धर्म विशेष के लोगों को सेना में शामिल होने से रोक नहीं सकते। यह देश के लिए आपकी जिम्मेदारी है, की आप अपने बच्चो को अग्निवीर बनाना चाहते है या नहीं। आप नहीं बनाएंगे तो कोई और बनाएगा। बाद में यह नहीं कहना की साहब सबका विश्वास जीतने के लिए यह योजना लाए हैं ।