कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर होगी कार्यवाही : वीसी

हापुड। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में अवैध रुप से कृषि भूमि पर प्लॉटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है।अधिक संख्या में प्रोपट्री डीलर कृषि भूमि को सस्ते दामों में खरीदकर बिना आबादी में दर्ज और एचपीडीए से अप्रूवल कराए बिना ही प्लाटिंग कर रहे। आरटीआई कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध रुप से होने वाली प्लॉटिंग को लेकर मंडलायुक्त को पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया कि गढ़ में मेरठ रोड पर फायर स्टेशन के पास, पुरानी दिल्ली रोड, राजीव नगर, नेशनल हाईवे, स्याना रोड और गंगानगरी ब्रजघाट में एचपीडीए से बिना अप्रूवल और नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग की जा रही है।स्थानीय प्रशासन भी इस तरफ ध्यान देने में कोई रुचि नहीं ले रहा है। बता दें कि पूर्व में एचपीडीए द्वारा कार्रवाई तो की गई हैं, लेकिन उसके कुछ दिन बाद फिर से प्लाटिंग का कार्य शुरु कर दिया जाता है।इसके अलावा प्रोपट्री डीलर कई स्थानों पर कृषि भूमि को खरीद लेते हैं, जिसको बिना आबादी में दर्ज कराए ही प्लाटिंग करना शुुरु कर देते हैं। वहीं एचपीडीए से भी प्लाटिंग करने के लिए अनुमति तक नहीं ली जाती है। जिसके चलते नगर समेत आसपास के इलाकों में जमकर अवैध प्लाटिंग हो रही है।
मनमाने दामों पर बेची जाती है जमीन
यदि सर्किल रेट की बात की जाए तो गढ़ में कई प्रोपट्री डीलर ऐसे हैं, जो कई बीघा कृषि भूमि कम पैसों में खरीदकर उसको प्लॉट के रूप में बेचने का काम करते हैं, जिसमें प्रोपट्री डीलर खरीदार से सर्किल रेट से अधिक रेटों में भूमि को अच्छे पैसों में बेचकर कमाई करते हैं।
कार्यवाही में सिर्फ औपचारिकता
अधिकारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों से पहले से ही मिलीभगत हो जाती है, जिसके बाद वह बड़े अफसरों को कार्रवाई का दिखावा करने के लिए बुल्डोजर लेकर कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण कर आते हैं, जिसके बाद फिर प्रोपट्री डीलर बैखोफ होकर प्लाटिंग करना शुरु कर देते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
ओएसडी दिनेश कुमार का कहना है कि जनपद में अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अगर गढ़मुक्तेश्वर में भी अवैध प्लाटिंग की जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी।
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरू कर दी है। एचपीडीए की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि जनपद में पहले भी अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालो पर कार्यवाही की गई है। अगर जनपद में कही भी अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही हैं तो चिन्हित कर ध्वस्तीकरण के साथ ठोस कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें