कृषि वैज्ञानिकों ने तिलहन की फसलों का जायजा लिया

शकील अन्सारी

नानपारा/बहराइच l समूह पथ प्रदर्शन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के वैज्ञानिक  डॉक्टर बीपी शाही और सूर्य बली सिंह ने गांव गांव पहुंचकर तिलहन की फसलों का जायजा लिया दैनिक भास्कर से उन्होंने कहा भारत सरकार की मंशा के अनुरूप  किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पूरी तरह प्रयासरत है कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा क्षेत्र में तिलहन की फसलों के लिए विकासखंड बलहा, नवाबगंज, मिहींपुरवा, महासी में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है लाही की फसल पंथ 508 के लिए  अनेक ग्रामों में पहुंच कर प्रदर्शन किया गया  और किसानों को एकत्रित कर फसलों की देखभाल और उनसे संबंधित व्यवस्था अच्छी फसल कैसे प्राप्त करें  इस पर जागरूक किया गया l इसी प्रकार सरसों की फसल आर एस 749 का जायजा लिया जा रहा है सरसों के फूल आ चुके हैं और उसमें भी फसल काफी अच्छी होगी कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि फसलों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं l

खबरें और भी हैं...