भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कृषि मंत्री ने तहसील क्षेत्र के गांव सराय घासी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत योजना के लाभार्थी ओमप्रकाश सिंह के द्वारा निजी भूमि पर बनाये गए तालाब का किया स्थलीय निरीक्षण। शनिवार की सुबह क्षेत्र के गांव सराय घासी में मंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए लाभार्थी से आवश्यक जानकारी हासिल की । बताया गया कि तालाब 2 हेक्टेयर भूमि में बनाया गया है। जिस पर लाभार्थी को 40% अनुदान दिया गया है। मंत्री द्वारा ग्राम सराय घासी के प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में लाभान्वित अन्य लाभार्थियों विजय कुमार, जितेंद्र कुमार इत्यादि से भी वार्ता की । उक्त तालाब में पंगासियस एवं भारतीय मेजर कार्प मछलियों का पालन किया जा रहा है। कृषि मंत्री द्वारा मछलियों को दाना भी खिलाया गया एवं परियोजना क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त की गई । साथ ही तालाब के पीछे की चकरोड को मनरेगा से पक्का बनवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी डॉ0 प्रशान्त कुमार, डीडीओ, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ, डीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री ने तहसील क्षेत्र के गांव चेंदरू स्थित संविलियन विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने कक्षा में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं उपस्थिति एस्ट्रोलॉजी लैब समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चार का पहाड़ा भी सुना। निरीक्षण के दौरान समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र कार्यक्रम में बता दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज समेत जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे।