दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। योगी सरकार 2.0 के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत 2023-24 के बजट में कुशीनगर में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपए प्रस्तावित करने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और प्रदेश सरकार को आभार व्यक्त किया। बजट की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि यह बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है।
सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। कहा कि यह बजट पूरी तरह से समावेशी एवं विकासोन्मुख बजट है जो किसानों, मध्यम वर्ग और महिलाओं से लेकर समाज के सभी वर्गों के विकास की रूपरेखा है और इसमें नए उत्तर प्रदेश के निर्माण की सोच है।
पार्टी कार्यालय पर एक_दूसरे को मिठाई खिलाते जिलाध्यक्ष व अन्य
अमृत काल में ‘नए उत्तर प्रदेश’ के वित्तीय वर्ष 2023-2024 बजट में कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित करने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी को आभार। इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, मण्डल महामंत्री देवेश मिश्र, सुकरौली मण्डल मीडिया प्रभारी अमन त्रिपाठी, मनीष सिंह, राघवेन्द्र शुक्ल, शैलेश कुमार, अमर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।