दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर । बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चिन्हित किए गए परीक्षा केंद्रों का नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बाउंड्री-वॉल तथा प्रत्येक कमरों का बारीकी से जांच-पड़ताल करते हुए उपस्थित कर्मचारियों, प्रधानाध्यापकों आदि को समझाते हुए कहा कि शासन के मंशानुसार किसी भी तरह से हाईस्कूल तथा इंटर की होने वाली बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन होना सुनिश्चित करवाएं।
यदि परीक्षा के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो प्रशासन को तत्काल अवगत करवाएं जिससे उन पर शिकंजा कसा जा सके। कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को अनायास परेशान नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि उनके साथ ब्यावहारिक रवैया अपनाते हुए परीक्षा होने के आधे घंटे पहले से ही विद्यालय में प्रवेश कराना सुनिश्चित कवाएं। सुबह से लेकर देर शाम तक उनके द्वारा कस्बे के दयानंद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अलावा अमौली, खजुहा आदि के ब्लाकों में स्थित लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।