एआईएमआईएम ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 6 और प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है. शनिवार को पार्टी कार्यालय से जारी हुई सूची में श्रावस्ती जिले की भिनगा विधानसभा सीट पर आशिया को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं अंबेडकरनगर की टांडा विधानसभा से इरफान पठान को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन की दसवीं सूची में बलिया की फेफना विधानसभा सीट से मोहम्मद शमीम उर्फ भोला नेता जी और आजमगढ़ की मेहनगर विधानसभा सीट से कर्मवीर आजाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
मजलिस ने सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा से मिर्जा अकरम बेग और भदोही जिले की औराई विधानसभा के लिए तेरहाई राम को टिकट दिया है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब तक 70 उम्मीदवारों का चयन कर चुनावी मैदान में उतार दिया है.
गौरतलब है कि मजलिस पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव की 100 सीटों पर लड़ने का एलान किया हुआ है। ऐसे में अभी कुछ और प्रत्याशियों की सूची जारी होनी है।