यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का काउंट डाउन शुरू होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों का ऐलान तेजी से करने लगी हैं. विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए महज 9 दिनों का समय बचा है. 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा.
इस चुनावी बेला के बीच असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) ने भी यूपी में ताबड़तोड़ उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. पार्टी ने सोमवार को विधानसभा प्रत्याशियों की 8वीं सूची जारी की है.
AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव में 2 और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं 2 उम्मीदवारों के टिकट काटते हुए नए प्रत्याशियों का भी ऐलान किया गया है. सोमवार को पार्टी कार्यालय से जारी हुई सूची में बस्ती जिले की रुदौली सीट से डॉ. निहालुद्दीन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कुशीनगर जिले की पडरौना सीट से जावेद युनुस खान को टिकट दिया गया है.
एआईएमआईएम(AIMIM) ने फिरोजाबाद जिले की फिरोजाबाद सीट से पुराने प्रत्याशी का टिकट काटते हुए अब बबलू सिंह गोल्डी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कानपुर नगर की शीशामऊ विधानसभा सीट से प्रत्याशी को बदलते हुए रिया सिद्दीकी को नया उम्मीदवार घोषित किया है. AIMIM ने यूपी में अब तक 55 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.