अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर ऐपवा ने सौंपा ज्ञापन

भाटपार रानी, देवरिया। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने भाटपार रानी कस्बे में प्रदर्शन पर विभिन्न मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार भाटपार रानी को सौंपा। मार्च का नेतृत्व संगठन के तहसील संयोजक श्रीमती पूनम यादव ने किया।

मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की गई है। वहीं आसाराम बापू और राम रहीम को पैरोल पर बार-बार रिहाई पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा कार्यकत्रियां और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन के नाम पर महिलाओं को परेशान न करने की मांग की गई है।

इसके अलावा महिलाओं की कल्याण से संबंधित कई मांगे शामिल हैं। यहां मुख्य रूप से मीना मद्धेशिया,बबली गोंड़, गीता चौहान, मीरा देवी,फूलमती देवी, तारा देवी, घुरली देवी, मालती कुशवाहा, सविता कुशवाहा, रमा देवी, मंजू राजभर, मुन्नी देवी, तारा देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, कुमारी देवी, सुमन राजभर, उमापति गोंड़ सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट