राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह 7 बजे दिल्ली औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया। जिसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं को भौतिक व ऑनलाइन दोनों तरह से चलाने का निर्देश दिया है। आयोग की ओर से निर्देश मिलते ही दिल्ली सरकार ने 12वीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दे दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार में AQI 436 और अशोक विहार में 419 दर्ज किया गया है। यह दोनों ही स्तर गंभीर श्रेणी में आते हैं। वहीं दिल्ली के अन्य स्टेशनों पर भी AQI 400 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में आज सुबह से धुंध छाई हुई है।
दिल्ली में ऑनलाइन हुई स्कूलों की कक्षाएं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड से संचालित करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने कक्षा 12 तक की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर चलाने का आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके तहत दिल्ली-NCR में ऑनलाइन क्लास आज से शुरू हो रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि स्कूलों को बंद रखने या पूर्ण रूप से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने पर छात्रों को नुकसान होगा क्योंकि कई बच्चों के पास ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।ऐसे में CAQM ने आदेश दिया कि