
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगीना पुलिस नगर के क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में घूम घूमकर लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने तथा खरीददारी करने] साथ ही दुकानों से खरीददारी के वक्त सामान को बार बार छूकर न देखने की अपील कर रहे हैं लेकिन लोग अपनी व दूसरों की जान से खिलावाड कर पुलिस द्वारा की जा रही अपील को धता बताकर बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थाना नगीना के बाजार पंजाबियान मार्किट] जामा मस्जिद] सुनहरी मस्जिद] पहाडी दरवाजा] लुहारी सराय आदि बाजार में ईद के मद्देनजर खरीददारी को बड़ी संख्या में नगर व आस पास के क्षेत्र के लोगों को देखा जा रहा है जिसके चलते कई बाजारों में भीड़ भी बनी रही। नगर के कई बाजारों में पुलिस ने कई-कई बार लोगों के बीच दूरियां बनवायी परंतु पुलिसकर्मियों के आगे बढ़ते ही लोग पहले जैसी भीड़ वाली स्थिति कायम करने परहेज करते नजर नहीं आए। जबकि नगीना थाने के कस्बा इंचार्ज अजय कुमार व लालसराय चैाकी प्रभारी लोकेन्द्र पाल सिंह व उनकी टीम के सिपाही उत्तम पवार] आशीष चैहान] अभिषेक] अमित व आन्नद सुबह शाम बाजारों में घूम घूमकर अपना फर्ज निभाते हुए लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है।











