इस बाहुबली नेता का सियासी दांव, बहू को लड़ाएंगे BSP से चुनाव

जोगी और मायावती के बीच 90 सीटों में बंटवारा

रायपुर। चुनावी बिगुल बजने के बाद सियासी गर्मी भी मनो बढ़ सी गयी है. सभी राजनीती पार्टी में बस एक मुद्दा है हर हाल में जीत अपने नाम करना. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताते चले  छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) सुप्रीमो अजीत जोगी सियासत के सबसे बेजोड़ खिलाड़ी माने जाते हैं, उनकी रणनीति विरोधियों के साथ ही उनके साथ खड़े दलों को भी समझ नहीं आती। बसपा से गठबंधन कर देश-प्रदेश में हड़कंप मचाने के बाद अब जोगी ने नया सियासी दांव चला है

। इस दांव में उन्होंने अपनी बहू ऋचा जोगी को बसपा से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। इसके लिए अमित जोगी की पत्नी ऋचा ने बहुजन समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, उनके अकलतरा से चुनाव लड़ने की संभावना है। उनके साथ ही चंद्रपुर से जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी गीतांजलि पटेल को भी बसपा की सदस्यता दिलवाई गई है।

अकलतरा से लड़ेगीं चुनाव

अकलतरा से लड़ेगीं चुनाव

बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती ने बताया कि ऋचा जोगी और गीतांजलि पटेल को बसपा की सदस्यता दी गई है। दोनों की बसपा के झंडे के नीचे अकलतरा और चंद्रपुर से चुनाव लड़ेंगी। इन दोनों के अलावा भी कई और जोगी की पार्टी के नेताओं बसपा की सदस्यता दिलाकर चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 20 से 22 तारीख के बीच सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

इस सीट पर बसपा का अच्छा प्रभाव

जोगी और मायावती के बीच 90 सीटों में बंटवारा

इसके पहले बसपा की गुरुवार को जारी हुई पहली सूची में 6 में से 2 उम्मीदवार जोगी कैम्प के थे। अब दूसरे चरण के लिए जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी व गीतांजलि पटेल भी हाथी के साथी बनने जा रहे हैं। जोगी और मायावती के बीच 90 सीटों में से 55-35 सीटों का बंटवारा हुआ है। जोगी कई सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। अब 35 सीटें मायावती को भी देनी है। ऐसे में जोगी के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्हें साधने के लिए जोगी बसपा में अपनी पार्टी के नेताओं को शामिल कराकर टिकट दे रहे हैं।

इस सीट पर बसपा का अच्छा प्रभाव

यदि बात अकलतरा सीट की करें तो यह सीट वैसे तो बसपा के ही खाते में हैं। यहां से बीएसपी के दावेदार डॉ विनोद शर्मा चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन अब ऋचा को सामने आने से उनकी दावेदारी खतरे में पड़ हई है। इस सीट पर बसपा का अच्छा प्रभाव है ऐसे में इस सीट से ऋचा की जीत तय मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक