जनसभा में अखिलेश भाजपा पर जमकर बरसें

गरीब की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का किया काम

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरसौल में रैली कर भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा आरोप लगाते हुये कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व क्षेत्रीय किसानों के मुद्दो को उठाया।

महराजपुर विधानसभा में चुनावी जनसभा के दौरान सपा मुखिया ने किसानों के मुद्दों पर खासतौर पर रखा। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान परेशान हैं।किसानों से उन्होंने पूछा कि उन्हें रात भर जगकर खेती बचानी पड़ रही है। उन्होंने ने पूछा क्या किसानों की आय दोगुनी हो पायी? उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है, इस सरकार ने किसी चीज की कीमत नहीं दिलाई। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भी निशाने पर लेते हुए बोले कि जब मैं यहां आया तो मुझे पता चला कि यहां के विधायक ही कारखाने और उद्योग लगाने वाले मंत्री थे। उन्होंने पूछा कि महाराजपुर के लोगों यहां कोई उद्योग लगा क्या? उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार में है डीजल ऐतिहासिक महंगा कर दिया है। गरीब की जेब काटकर इन्होंने अमीरों की तिजोरी भरने का काम किया है। डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार डबल किया है।

सीएम योगी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो खुद तमंचावादी हैं वो समाजवादियों को कह रहे हैं। दरअसल बाबा सुबह शीशे में जिसकी शक्ल देखते हैं उसकी दिन भर चर्चा करते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर देहात में भाजपा वालों की जनसभा में की गई टिप्पणी सुनी। जहां जाते हैं वहीं समाजवादियों को तमंचावादी, माफिया, गुंडे कहते हैं। हकीकत में जो ये खुद हैं वो दूसरों को कहते हैं। शहर से एक कारोबारी गोरखपुर में गया था उसे पीट-पीटकर मार डाला। इनका एक पुलिस कप्तान आज तक फरार है, ढूंढ नहीं पाए। इनका एक पुलिस कप्तान जौनपुर में माफिया के लिए पिच बनवाता है।सपा मुखिया ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकाल रहे। हम पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती निकलेंगे।  पहले चरण में ठंड़े,दूसरे में सुन्न व तीसरे में शून्य होगें भाजपाई

जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे वो पहले चरण के चुनाव में ही ठंडे हो गए। दूसरे चुनाव के बाद सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण में शून्य हो जाएंगे। अब जनता गर्मी निकालने वालों का भाप निकालेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट