सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ के कुंडा में जनसभा की। अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि, कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है । कुंडा में बदलाव होगा । मैंने सुना है इस बार तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। धमकी भी दी जा रही है। कुछ दिया भी जा रहा है। डराया भी जा रहा है। इसलिए डरना मत। इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा।
इस बार खाली हाथ रह गए
अखिलेश ने कहा कि, मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था। इस बार रह गए कि नहीं खाली। पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ। कुंडा के लोगों इस बार छुट्टी कर देना। कुंडा में इस बार गुलशन ही गुलशन होगा।
ये नारा अच्छा है
अखिलेश यादव ने कहा कि, जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया। उन्होंने कहा कि ये नारा बहुत अच्छा है- लहर बड़ी करारी है…चिलम पर साइकिल भारी है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम पुरानी पेंशन बहाल करने जा रहे हैं। कुंडा की इस भीड़ को देखकर गर्मी निकालने वालों की गर्मी शांत हो गई होगी।