लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों से महापुरुषों को याद कर देश को खुशहाल बनाने की दिशा में काम करने की अपील की है।
अखिलेश ने पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। सबको मिलकर फिर से वही दिन लाने के लिये काम करना चाहिये। प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं को मौका दिया जा रहा है, इससे समाजवादी पार्टी खुश है। मैं कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सही फैसला किया।
इस मौके पर वह भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार पर हमला करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई गयी हैं। उन्होंने सवाल किया कि कितने नौजवानों को रोजगार मिला है, लाल किले से किए हुए कितने वादे पूरे हुए।
Akhilesh Yadav, SP President on #PriyankaGandhiVadra: Young people are being given chance, Samajwadi Party is happy. I would like to congratulate Congress party and their President that they took a right decision. pic.twitter.com/oZdIVxVbsJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2019
उन्होंने कहा कि सपना दिखाया गया था कि व्यापार बढ़ेगा लेकिन जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया गया। देश की पूंजी कुछ परिवारों तक सिमट कर रह गई है
भारत रत्न को देश का सबसे बड़ा सम्मान बताते हुये उन्होंने कहा कि जिसने देश का मान बढ़ाया है, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है।
कुम्भ में कैबिनेट बैठक करने डुबकी लगाने से लाभ नहीं
प्रयागराज में योगी सरकार की प्रस्तावित कैबिनेट बैठक पर तंज कसते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जितनी डुबकी लगा लें, कैबिनेट कर लें, कुम्भ में कोई नतीजा नहीं निकलने वाला। जनता इस बार सटीक जवाब देगी। ईडी और सीबीआई के छापों पर कटाक्ष करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के साथ ही यह सीबीआई और ईडी का भी मौसम है।