विधानसभा सत्र में अखिलेश बोले- घोसी में सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी

यूपी विधानमंडल दल के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। प्रश्न काल के दौरान हंगामे के चलते सत्र 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों को पुलिस को समान भत्ता देने का प्रस्ताव पटल पर रखा गया। विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे अखिलेश ने कहा, “सरकार किसान की आय दोगुनी करने की बात करती है। आय दोगुनी हुई क्या? सरकार की धान की क्या तैयारी है? सरकार कह रही कि धान एक्सपोर्ट हो रहा है। हमारे मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है। दिल्ली की सरकार ने धान का एक्सपोर्ट रोका है। जिससे कुछ उद्योगपतियों को लाभ हो सके।” उपचुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी।

केशव बोले-राहुल गांधी को भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- राहुल गांधी को अभी भी सीखना बाकी है। बच्चा पैदा होता है, तो दो-तीन साल में बोलना चलना सीख जाता है। लेकिन, इन्हें सीखना होगा। राहुल कभी गले लगते हैं, कभी किस करते हैं। कभी कोई भी बयान दे देते हैं। राहुल को भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। राहुल को राज परिवार से बाहर आना चाहिए।

अखिलेश बोले- घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी

घोसी में विधानसभा उपचुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि घोसी में सपा मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी। PM मोदी के आज संसद में बयान देने पर अखिलेश ने कहा- मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो प्रण लिए हैं, उससे आम आदमी के प्राण न निकल जाए। अखिलेश यादव के घोसी उपचुनाव में जीत को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- आप देखना भाजपा शत प्रतिशत मार्जिन से जीतकर आ रही है। पूरे प्रदेश में भाजपा की ही लहर है।

महाना बोले- आज भी नई नियमावली पर चर्चा करेंगे

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, ”यूपी के इतिहास में पहली नियमावली 1958 में तैयार की गई थी। नई नियमावली 65 साल बाद 2023 में तैयार की जाएगी। इसमें संशोधन किए गए हैं। कल भी इस पर चर्चा हुई थी। कई संशोधन प्रस्ताव भी मिले हैं। हम आज भी इस पर चर्चा करेंगे।”

65 साल बाद बनी नई नियमावली कल से लागू होगी

यूपी विधानसभा की नई नियमावली बनी है। अभी तक सदन की कार्यवाही 1958 की नियमावली के तहत चलती है। विधानसभा में 65 साल बाद नई नियमावली बनी है। नई नियमावली के तहत अब विधानसभा सदस्य झंडे, बैनर और मोबाइल सदन में नहीं ले जा सकेंगे। अब सदस्य सदन में दस्तावेज नहीं फाड़ सकेंगे। अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर रोक लगा दी गई है। नई नियमावली में विधायक अध्यक्ष को पीठ नहीं दिखा सकेंगे। नई नियमावली के तहत विधानसभा सदस्य घर बैठे वर्चुअल कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। विधानसभा सत्र अब सात दिन के नोटिस पर बुलाया जा सकेगा।

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा के मानसून सत्र में चर्चा के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि तमाम अफसर फोन नहीं उठाते, इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सभी अफसरों को यह कहा गया है कि हर जनप्रतिनिधि का फोन उठाना है। अगर वह कहीं व्यस्त है तो उन्हें फोन करके बात करनी है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार 8 अगस्त को मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पेश की। 13 अगस्त 1980 में हुए इस दंगे में 83 लोगों की जान गई थी। CM योगी ने दंगे की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। रिपोर्ट से पता चलेगा कि दंगे में क्या हुआ था? इसका जिम्मेदार कौन है।

पहला दिन- विधानसभा में मणिपुर हिंसा पर अखिलेश का तंज, कहा-जानते हैं आपकी मजबूरी है, आप नहीं बोलेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 7 अगस्त को जोरदार हंगामा हुआ। महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सपा और रालोद के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाना चाहता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें