समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जबदस्त हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में डबल भ्रष्टाचार किया है. बिजनौर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि नई लोकसभा में बीजेपी नीत यह सरकार कौन सा संविधान लाएगी. देश की राजधानी में बन रही नई संसद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपने सुना होगा कि वे नई लोकसभा बना रहे हैं. कौन जानता है कि नई लोकसभा में वे कौन सा संविधान लाएंगे. उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में बीजेपी को रोकना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके बाद बीजेपी, आंबेडकर के संविधान को लेकर कुछ भी कर सकती है. ‘
अपने संबोधन में अखिलेश ने पीएम को चुनौती भी दी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल एक इंटरव्यू में अखिलेश के जयंत के साथ गठजोड़ की खिल्ली उड़ाई थी और कहा था कि यूपी पहले भी ‘दो लड़कों वाला खेल’ देख चुका है. सपा प्रमुख ने कहा, ‘दिल्ली के लोग कभी-कभी कहते हैं कि उन्होंने ‘दो लड़कों’ को पहले भी देखा है. मैं कहना चाहता कि आपने इसे पहले देखा हो नहीं, उन्हें इस बार देख लीजिए. ‘ लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, ‘ये दो लड़के किसानों के बेटे हैं और इस बार किसान इस चुनाव को अपने सम्मान की लड़ाई मान रहा है. बीजेपी के काले कानूनों के कारण 700 किसानों को जान गंवानी पड़ी. अब यदि हर बीजेपी प्रत्याीश 700 बार उठक-बैठक भी लगा ले, कान भी पकड़ ले तो भी किसान उन्हें माफ करने वाले नहीं हैं. ‘
गौरतलब है कि आज पश्चिमी यूपी की जिन 58 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से 30 से अधिक पर जयंत चौधरी के समर्थकों का खासा असर है. यह क्षेत्र किसान आंदोलन का गढ़ रहा था. किसान नेता राकेश टिकैत के इस बार बीजेपी को ‘सजा देने’ के आह्वान यह देखना दिलचस्प होगा कि वोटों का झुकाव किस ओर होगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कल एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि इस बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में शामिल जाट नेता जयंत चौधरी को भी अंत मे उन्हीं के समान परिणाम देखने होंगे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी के बीच गठजोड़ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि, उसे पांच साल पहले बीजेपी ने कुचल दिया था. उन्होंने कहा, “उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गधे’ शब्दों का इस्तेमाल किया. उत्तर प्रदेश ने उन्हें सबक सिखाया.”प्रधानमंत्री ने विपक्ष की अस्थिरता के संदर्भ में आगे कहा “दूसरी बार उनके साथ “दो लड़के” और एक “बुआ-जी” थे, फिर भी यह उनके लिए कारगर नहीं था.”