सीएम योगी ने लिया मो. शमी का नाम तो छूटी अखिलेश यादव की हंसी, बोले- क्रिकेटर का नाम भी बदल दिया…

UP Budget 2025 : यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी पवित्र स्नान किया। अलग-अलग जाति, पंथ और धर्म के लोग अगर श्रद्धा भाव से आए थे, तो उन्होंने भी पवित्र स्नान किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर योगी द्वारा गलती से मोहम्मद शमी का नाम लेने को लेकर चर्चा होने लगी।

सीएम योगी द्वारा सदन में यह बयान देने के बाद, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन पर कटाक्ष किया। बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में भेदभाव न होने का जिक्र किया और उदाहरण के तौर पर मोहम्मद शमी का नाम लिया।

अखिलेश यादव ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए योगी सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?”

अखिलेश ने कहा कि आगरा में बन रहे शिवाजी म्यूजियम का नाम उनकी सरकार बनने पर माता जीजाबाई के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने मुग़ल म्यूजियम का निर्माण किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम रख दिया। अगर सपा की सरकार आती है, तो उसे माता जीजाबाई के नाम पर रखा जाएगा।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “हमारी सरकार हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देती है। साधु और योगी को सच बोलना चाहिए। हमें स्वामी विवेकानंद का स्मरण करना चाहिए, जिन्होंने सहिष्णुता, सबको साथ लेकर चलने और समावेशी समाज की अहमियत पर बल दिया।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना