
- सपा मुखिया की नजर में उनके लोग ही भरोसेमंद नहीं
- भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ फिर से यूपी में सत्ता बनाएगी और जनता की निस्वार्थ सेवा करेगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया अपनी कर्मभूमि छोड़कर सैफई खानदान पर विश्वास करके करहल पहंचे लेकिन, करहल में भी वे कराह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल यह है कि सपा-मुखिया को अब अपने लोगों पर भी भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव किसी और भी सीट का चयन कर सकते थे लेकिन उन्होंने काफी सोच समझकर परिवार के लोगों से चर्चा कर सबसे सुरक्षित सीट करहल का चयन किया था। अब उन्हें वहां पर अपनी सुस्पष्ट हार दिखाई पड़ रही है। करहल की जनता को भी कमल का साथ पसंद है, वह बीजेपी के प्रत्याशी प्रो.एसपी सिंह बघेल को भारी अंतर से जिता रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने विकास के आधार पर, अपने कार्य के आधार पर और आदरणीय मोदी जी के तप व तपस्या के दम पर चुनाव में उतरी है । भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राजनैतिक, आर्थिक और समाजिक क्षेत्र में समाज का सम्मान बढ़ा है। पीएम मोदी दुनिया में पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने दिव्य और भव्य कुंभ में स्वच्छताकर्मियों के पैर धोने का काम किया। कोरोना महामारी में काशी कोरीडोर में काम करने वाले मजदूरों के साथ भोजन करते हैं और काशीवासियों को तकलीफ न हो तो 12 बजे रात को निकलकर कार्य का निरीक्षण करते हैं। ऐसा प्रधानमंत्री और कहां मिलेगा। जनता की मूलभूत सुविधा को पूरा करने का काम मोदी-योगी ने किया है। उस आधार पर हम जनता के बीच जनादेश लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमीरों के यहां ही नहीं अब गरीबों के यहां भी शौचालय हैं, आज गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन है, गरीबों के भी अपने आवास हैं, उनके पास मुफ्त चिकित्सा की सुविधा है। यही नहीं निराश्रित महिला, वृद्ध और दिव्यांग पेंशन को भी सरकार ने तीन गुना किया है। अब 10 मार्च को जब सरकार बनेगी तो सबसे पहला तोहफा होली पर मुफ्त सिलिंडर का होगा। हम मेधावी छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए स्कूटी देने वाले हैं, किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा भी देने जा रहे हैं। राजनैतिक क्षेत्र में केंद्र की सरकार में ओबोसी के 27 चेहरों को मंत्री बना कर पिछड़ों को सम्मान और प्रदेश सरकार में भी सबसे ज्यादा मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम भी भाजपा की सरकार ने ही किया है। आज भाजपा को हर तरफ जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। प्रचंड बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएंगे और जनता की सेवा करेंगे।