लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने नफरत फैलाई है और जनता को धोखा दिया है। उन्हें लोकसभा चुनाव में उत्तर मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा जोर संगठन को मजबूत करने को लेकर रहेगा।
अखिलेश बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी जी को बताना चाहिए कि किस भगवान ने उन्हें क्या दिया? ईवीएम से चुनाव करवाने पर उन्होंने कहा कि ये एक मुद्दा है जिसे देखने की जरूरत है। अमेरिका जैसे देशों ने भी ईवीएम को नहीं अपनाया। इस पर आगे बात करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन हम मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। अब हमारी कोशिश रहेगी कि आगे अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार किया जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने तय किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देंगे।
आम चुनाव के लिए संभावित गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी हमने इस बारे में किसी से भी बात नहीं की। हम बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मोदी की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे लाए जाने के सवाल पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्होंने तो भगवानों की भी जाति बता दी।
आम चुनाव के लिए संभावित गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अभी हमने इस बारे में किसी से भी बात नहीं की। हम बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार किसानों व युवाओं की नाराजगी से हुई है। मीडिया को भी चाहिए कि वह किसानों की समस्या को अपने चैनल पर दिखाए।
उन्होंने मोदी की जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे लाए जाने के सवाल पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्होंने तो भगवानों की भी जाति बता दी। योगी जी को बताना चाहिए कि किस भगवान ने उन्हें क्या दिया?
ईवीएम से चुनाव करवाने पर उन्होंने कहा कि ये एक मुद्दा है जिसे देखने की जरूरत है। अमेरिका जैसे देशों ने भी ईवीएम को नहीं अपनाया। इस पर आगे बात करते रहेंगे।