संसद में संविधान पर अखिलेश यादव बोले- ‘हमारी सीमाएं सिकुड़ रहीं’

शुक्रवार को लोकसभा में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने संविधान पर भाषण दिया। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोट डालने जा रहे लोगों को डराया-धमकाया गया। प्रदेश में कई लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। अखिलेश यादव ने सभापति से पूचा कि क्या यही लोकतांत्रिक गणराज्य है?

लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि कई जगहों पर हमारी सीमाएं सिकुड़ रहीं हैं। जातीय जनगणना पर अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें मौका मिला तो जातीय जनगणना कराएंगे। ये नहीं करा पाएंगे तो हम जातीय जनगणना कराएंगे। डबल इंजन की सरकार में अब डिब्बे भी टकराने लगे हैं। न्याय मांगने के लिए आत्मदह करना पड़ रहा है।”

अखिलेश यादव ने कहा- मौत के मामले में यूपी नं 1

लोकसभा में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने अतीक अहमद की पुलिस सुरक्षा को लेकर कहा कि यूपी में हिरासत में मौत के मामलों में यूपी नंबर वन बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अग्रनिवीर योजना कभी मंजूर नहीं करेंगे। सेना में पहले की तरह भर्ती होगी तो सीमाएं सुरक्षित होंगी। उन्होंने अंत में कहा कि 400 पार के नेताओं को यूपी की जनता ने नकार दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें