आजमगढ़ में बनेगा अखिलेश यादव का भव्य ‘आशियाना’, रणनीति तैयार जमीन हुई रजिस्ट्री

2022 में 10 विधानसभा सीटों पर करेंगे सफाई कब्जा!

रणनीति तैयार जमीन हुई रजिस्ट्री

आजमगढ़ के सफाई धुरंधरों के सर पर आया पसीना, कहीं सिमट ना जाए इनकी राजनीति

छूट भैया नेताओं की होगी दुकाने बंद

रामअवतार उपाध्याय
आजमगढ़ 2022 के चुनाव में ‘अ’ शब्द राजनीति में नया आयाम लिखने किस संकेत मिल रहे हैं जी हां अ यानी आजमगढ़ अखिलेश और आशियाना जो पूर्वांचल की चुनावी शतरंज को जीतने के लिए अभी से दिमाग लगाना शुरू कर दिया आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भव्य ‘आशियाना’, बनने जा रहा है जिसके लिए जमीन रजिस्ट्री हो चुकी है

समीकरण बनाकर सा देंगे पूर्वांचल की राजनीति

उत्तर प्रदेश में भी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पूर्वांचल के समीकरण के ध्यान में रखते हुए लखनऊ में रहने वाले अखिलेश यादव का अब आजमगढ कैंप आवास होगा. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के नाम 4374 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा कराया गया. भूमि बैनामे के दौरान सपा के विधायक, पूर्व मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जल्द ही कार्यालय का निर्माण शुरू कराया जाएगा. सपाइयों की मानें तो अखिलेश यादव 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में इसी कार्यालय से पूरे पूर्वांचल को साधने का काम करेंगे.
खरमास के चलते रुक गई थी रजिस्ट्री!
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव 13 दिसंबर 2020 को आजमगढ़ भूमि बैनामे के सिलसिले में आये थे. 14 दिसंबर को वे रजिस्ट्रार से भी मिले थे लेकिन उस समय किन्हीं कारणों से भूमि का बैनामा नहीं हो पाया था. इसके बाद खरमास माह शुरू हो गया जिसके कारण बैनामे का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

इनकी रही मौजूदगी
पूर्व मंत्री बलराम यादव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, बेचई सरोज सहित दर्जनभर नेता रजिस्टार कार्यालय सदर पहुंचे. यहां भूमि का बैनामा कराया गया.

अनवरगंज में होगा आशियाना
भूमि के बैनामे के बाद अखिलेश यादव का नया आशियाना अनवरगंज में होगा. खास बात है कि जिस भूमि का बैनामा हुआ है. वह मंदुरी हवाई पट्टी से महज 6 किलोमीटर दूरी पर है. करीब इतनी ही दूरी शहर से भी है. ऐसे में यहां आने-जाने में भी सपा सुप्रीमो को आसानी होगी. इस कार्यालय की नींव जल्द ही पड़ेगी और यह विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बनकर तैयार होगा. अखिलेश यहीं से पूर्वांचल पर अपनी पकड़ और मजबूत करेंगे.

117 सीटों पर नजरें
पूर्वांचल के सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, भदोही और मिर्जापुर समेत अन्य जिलों की 117 से अधिक विधानसभा सीटों को सीधे मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी.

हवाई पट्टी सही होता तो आने जाने में होती आसानी

सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि हवाई पट्टी पर निर्माण चल रहा है. यहां आने की अनुमति नहीं मिलती. हवाई पट्टी सही होती तो वे सुबह में आते और शाम को लौट जाते. इसके अलावा शहर में आने पर लोगों से मिलने में दिक्कत होती है. इसलिए यहां कार्यालय बनाने का फैसला किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यालय जल्द बनकर तैयार होगा. इसके बाद अखिलेश यादव यहां आकर रूकेंगे और यहीं से पूरे पूर्वांचल को डील करेंगे.

2019 के हैं सांसद
गौरतलब है कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव 2019 में सांसद चुने गए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें