
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही बॉलीवुड के बुरे दिन शुरु हो गए। बॉलीवुड एक्टर्स की सच्चाई भी धीरे धीरे लोगों को पता चलने लगी। ऐसे में लोगों ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पूरे बॉलीवुड को ही बॉयकॉट करने का फैसला ले लिया। यही वो वजह है जिसके कारण अब बॉलीवुड की किसी भी फिल्म का नाम सामने आता है तो लोग बॉयकॉट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जहां इस बार ऐसा लग रहा है कि बारी अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म की है। क्योंकि हाल ही में अक्षय कुमार भी सेलेब्स ड्रग्स को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने भी एक वीडियो के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, उन्होंने वीडियो में बॉलीवुड का साथ दिया है और कहा है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। इस पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अक्षय कुमार का साथ दिया है। अक्षय कुमार का ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कहना है कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ड्रग्स की प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसका मलतब ये नहीं है कि सभी लोग ड्रग्स लेते हैं। अब अक्षय कुमार के बॉलीवुड सेलेब्स के पक्ष में बोलना एक खास वर्ग को रास नहीं आ रहा है औ वो अक्षय कुमार के वीडियो का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि अक्षय ने हाथ जोड़कर विनती की कि इंडस्ट्री को बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ ना देखा जाए। अक्षय ने कहा, ‘ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर। सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत से इश्यूज सामने आए हैं। जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना आप सभी को। साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस हो रही जांच पर विश्वास जताया है।














