Akshay ने लिया मोदी का इंटरव्यू, विडियो शेयर कर पीएम ने कही यह बात …देखे विडियो

अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार को ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू दिया. इसमें मोदी की निजी जिंदगी से जुड़े तमाम सवाल अक्षय कुमार ने पूछे. मोदी ने सबका तसल्ली से जवाब दिया. देश के कई टीवी चैनलों पर एक साथ प्रसारित इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अक्षय कुमार से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताया.

उन्होंने ये भी बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके लिए कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं. पीएम मोदी ने इस बात का ख़ुलासा करने से पहले कहा कि शायद मेरे इस बयान के बाद मुझे राजनीतिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

दरअसल मोदी से अक्षय कुमार ने पूछा कि क्या विरोधी पार्टियों में आपका कोई दोस्त है जिसके साथ बैठकर चाय पीते हों?

इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत दोस्त हैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमलोग साल में एक दो बार खाना भी खाते हैं. बहुत पहले की बात थी जब मैं मुख्यमंत्री भी नहीं था किसी काम से मैं शायद संसद गया था. वहां पर गु़लाम नबी आज़ाद के साथ बडे़ दोस्ताना अंदाज़ में खूब गप्पें मार रहा था. जब हम बाहर निकले तो मीडिया वालों ने पूछा कि आप आरएसएस विचारधारा के लोग हैं और आप आज़ाद के साथ घूम रहे हैं. इसपर आज़ाद साहब ने अच्छा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बाहर जो आप देखते हो ऐसा नहीं है. हम सब एक परिवार के जैसे एक दूसरे से जुड़े हैं.’

वहीं ममता बनर्जी के साथ संबंधों को लेकर खुलासा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको सुनकर हैरानी होगी और ये बोलने के बाद चुनाव में मेरा नुकसान भी हो सकता है. ममता दीदी आज भी मुझे साल में दो बार कुर्ते भेजतीं हैं और एक दो यहां पसंद कर के जाती हैं.’

विडियो शेयर कर पीएम ने कही यह बात
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी।’

और सवाल सुन हंस पड़े पीएम
अक्षय कुमार दूसरे विडियो में पीएम से सवाल करते दिखे कि क्या वह आम खाते हैं? यह सुन मोदी को भी हंसी आ गई। इसके बाद अक्षय कुमार उन्हें एक जोक सुनाते हैं, यह भी पीएम को हंसा देता है और फिर वह भी ऐक्टर को चुटकुला सुनाते हैं। इसके बाद अक्षय सवाल करते हैं कि ‘आप सच में गुजराती ही हैं न… क्योंकि गुजराती पैसों के लिए बहुत सही रहते हैं।’

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान एक वाकया सुनाया. कहा कि हम लोगों की एक इनर सर्कल की मीटिंग थी. अटल जी, आडवाणी जी, राजमाता सिंधिया जी, प्रमोद महाजन जी थे. उसमें सबसे छोटी आयु का मैं था. उसमें ऐसे ही बात छिड़ी कि रिटारटमेंट के बाद क्या करेंगे.मुझे पूछा तो मैंने कहा, मेरे लिए तो बहुत कठिन है. मुझे जो जिम्मेवारी मिलती है, वही करता जाता हूं.मैं समझता हूं कि इससे मुझे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने में बहुत सहायता मिली. उन्होंने कहा कि जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण किसी ने किसी मिशन में ही लगा रहने वाला है मेरा. मेरे पास इसके सिवाय कोई कौशल ही नहीं है.

आइए कुछ चुनिंदा सवालों और  उनके जवाबों पर नजर डालते हैं-

अक्षय- आप खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम देखते हैं, अपने ऊपर बने हुए मीम्स देखकर कैसा लगता है?

पीएम मोदी- मैं बिलकुल देखता हूं। मुझे दुनियाभर की जानकारी मिलती है। मैं आपका ट्विटर अकाउंट भी देखता हूं और ट्विंकल का भी देखता हूं। और उसे देखकर मुझे लगता है कि जो वह गुस्सा मुझपर निकालती हैं, आपके पारिवारिक जीवन में शांति रहती होगी क्योंकि उनका सारा गुस्सा मेरे पर निकल जाता होगा और आपको आराम रहता होगा। मीम्स को देखकर मैं इंजॉय करता हूं, मोदी को कम, क्रिएटिविटी को ज्यादा देखता हूं। मेरा विरोध भी होता है तो मजा आता है। सोशल मीडिया का फायदा यह है कि कॉमन मैन की सेंस, क्रिएटिविटी समझने में बड़ा मजा आता है।

अक्षय – इतना बड़ा आपका घर है। आपका मन करता है आपके मां-भाई आपके साथ घर पर रहें?
पीएम मोदी- अगर मैं पीएम बनकर घर से निकलता तो शायद मन करता लेकिन मैं बहुत छोटी आयु में घर से निकला था। उसके बाद जिंदगी डिटैच हो गई। मेरी ट्रेनिंग इसी तरह से हुई है। एक अवस्था में छोड़ा तो मुश्किल होती है। जिस वक्त घर छोड़ा था, उस वक्त तकलीफ हुई होगी लेकिन अब जिंदगी वैसी बन गई। मन करता है तो कभी मां को बुला लिया, उनके साथ कुछ दिन बिताए। मैं जब मां से मिलता हूं तो सवा रुपये मेरे हाथ पर रख देती हैं। फिर मां कहती है कि मेरे पीछे समय क्यों बर्बाद करते हो, मैं यहां क्या करूं, गांव में लोग आते हैं, बातें करते हैं। मैं भी समय नहीं दे पाता।

अक्षय- मैंने अपने ड्राइवर की बेटी से पूछा कि मोदी से कोई सवाल पूछना चाहोगी। उसने कमाल का सवाल पूछा। हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं? खाते हैं तो काट के खाते हैं या फिर गुठली के साथ खाते हैं?
पीएम मोदी- आम मैं खाता हूं और मुझे यह बहुत पसंद है। गुजरात में आमरस की परंपरा भी है। जब मैं छोटा था कभी खेतों में चले जाता था। देश का किसान बड़ा उदार रहता है। खेत में आकर खाने पर रोकता नहीं है। चोरी पर रोकता है। पेड़ पर पके आम खाना मुझे पसंद था। प्राकृतिक रूप से पके हुए खाना। जब बड़े हुए तो आमरस और कई किस्म के आम खाने की आदत हुई। अब लेकिन कंट्रोल करना पड़ता है। सोचना पड़ता है कि इतने खाऊं की नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें