अलर्ट : एंटीरोमियो स्क्वाड टीम ने मनचलों व शोहदों को दी चेतावनी

दैनिक भास्कर
हापुड। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि नवरात्रि‍ पर्व के पहले दिन महिला सुरक्षा को लेकर हापुड पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। जनपद के सभी थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों द्वारा स्कूलो, कालेजों, प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्क आदि स्थानों पर चेकिंग कर मनचलों एवं शोहदों को चेतावनी दी गयी।
अभियान के तहत प्रथम नवरात्र को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों की एण्टीरोमियो टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की जा रही है तथा महिलाओं, बालिकाओं के लिए शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरुक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट