नई दिल्ली । अगर सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं तो सावधान हो जाएं। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवक द्वारा एक ऐप डाउनलोड करने के कुछ समय बाद ही उसके खाते से 68 हजार आठ सौ रुपये निकल गए। वारदात मुंडका इलाके में एक सिक्योरिटी अफसर के साथ हुई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजेश मूलत: पंजाब का रहने वाला है। वह टिर्की बॉर्डर स्थित टोल टैक्स पर सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करता है। कुछ दिन पहले उसने मोबाइल फोन कवर लेने के लिए ऑनलाइन बुक कराया था लेकिन कवर नहीं आया। उसने कस्टर केयर पर फोन कर मामले की जानकारी मांगी। बताया गया कि आपका ऑर्डर किसी वजह से कैंसिल हो गया है। आपके दो सौ 19 रुपये आपके बैंक खाते में जल्द ट्रांसफर कर दिए जाएंगे लेकिन पैसे नहीं आए। कस्टमर केयर पर दोबारा से संपर्क करने पर कॉलर ने कहा कि आपकी आवाज नहीं आ रही है। ‘मैं यहां से आपको फोन मिलाता हूं। एक अलग नंबर से राजेश के मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने कहा कि अपने फोन से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर लो। उसने ऐप डाउनलोड कर लिया।
कॉलर ने कहा कि इस ऐप से भी आपके रुपये नहीं जा रहे हैं। आप किसी दूसरे फोन से फोन करो, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। इधर ठग ने दोबारा दूसरे नम्बर से कॉल करके पीड़ित राजेश को कहा कि आप ‘पे फोन डाउनलोड’ करो। राजेश ने ऐसा ही किया। उसके बाद ठग ने फोन में किस तरह से सैटिंग करनी है, उसे बताया। इसके बावजूद बैंक खाते में उसके रुपये वापस नहीं आए। इधर कुछ देर बाद पीड़ित राजेश के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 68 हजार 8 सौ रुपये निकल गए हैं, जिसके तुरंत बाद खाते को बंद कराया। पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत मंगलवार शाम मुंडका थाने में जाकर की। फिलहाल पुलिस उन तीन फोन नंबर सर्विलांस पर लगाकर उनके बारे में जांच कर रही हैं।