‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर में आलिया का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल

 बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने अंदाज से छा गई हैं. ट्रेलर में सारा स्पेस आलिया भट्ट ले गई हैं और अजय देवगन को एक ही सीन में जबरदस्त सीन में देखा गया है. 3.16 मिनट के ट्रेलर में आलिया भट्टन के इन पांच दमदार डायलॉग ने मशहूर संगीतकार अनु मलिक की भाषा में ‘आग लगा दी आग’. आइए देखते हैं

‘गंगूबाई’ आलिया के ये 5 दमदार डायलॉग

1. आपकी इज्जत एक बार गई तो गई…हम तो रोज रात को इज्जत बेचती हैं…साली खत्म इच नहीं होती.

alia bhatt

2. मां का नाम काफी नहीं है…चलो बाप का नाम देव आनंद लिखो.

alia bhatt

3. अब पूरा का पूरा चाइना मुंह में घुसाएगा क्या.

alia bhatt

4. अरे जब शक्ति, संपत्ति और सद्बुद्धि ये तीनों ही औरते हैं, तो इन मर्दों को किस बात का गुरूर है.

alia bhatt

5. लिख देना कल के अखबार में कि आजाद मैदान में भाषण देते वक्त गंगूबाई ने आंखें झुकाकर नहीं, आंखें मिलाकर अपने हक की बात की है भैया.

alia bhatt

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट