अलीगढ़ । जिले के थाना कोतवाली गभाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग – 91 पर रविवार रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ और बुलंदशहर के अस्पतालों में भर्ती करवाया हैं।
गभाना कोतवाली इलाके में गांव भोपाल नगलिया के पास रविवार रात्रि खड़ी रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को चार घायलों को अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और चार लोगों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा हैं कि बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी। घटना की जानकारी पाकर अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी अजय कुमार साहनी समेत पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंच गया। जहां उन्होंने घायलों के बारे में चिकित्सकों से बातचीत की और उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने बताया कि अलीगढ और बुलंदशहर के बॉर्डर पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हुई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ घायल बुलंदशहर ले जाए गए थे, उन्होंने एसएसपी बुलंदशहर को भी मामलें की जानकारी दे दी हैं। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे में मौके पर ही एक महिला समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक यात्री ने दम तोड़ दिया । मृतकों में चार की पहचान हुई जिसमें रविकांत (23) जोजान बेगम (28) अशीष कुमार (23) और 28 वर्षीय श्रीमती मधु शामिल है । दो लोगों की शिनाख्त कराई जा रही है ।
श्री श्रीवास्त वे बताया कि हादसे में घायल छह लोगों को अलीगढ़ और चार को बुलंदशहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।