अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमानवीय करार देते हुए अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की हत्या से वो बहुत आहत हैं। कोई भी इंसान इतनी बर्बरता के साथ बच्चे को कैसे मार सकता है? यह भयानक अपराध है। न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बच्ची के हत्या मामले को शर्मनाक करार देते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। प्रियंका ने कहा कि हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है यह सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Shilpa Sharma, mother of 2.5-yr-old Twinkle murdered in Aligarh: I request Modi Government & Yogi Government to severely punish the accused. We want death penalty for him. Otherwise if he comes out after 7 years, he will be emboldened even more. pic.twitter.com/hFv70AHOtW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2019
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में रुपये के लेनदेन के विवाद में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
ADG (Law&Order) Anand Kumar: SIT formed under Superintendent of Police rural area (SPRA). Forensic science team, Special Operation Group (SOG) & a team of experts also in the SIT to conduct investigation on a fast track basis. POCSO Act will also be there in the case. pic.twitter.com/VxHUldISHF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2019
इस बारे में बोलते हुए एडीजी आनंद कुमार ने कहा, ‘एसपी ग्रामीण के अंतर्गत एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की एक टीम एसआईटी के अंतर्गत जांच करेगी। मामले में पोक्सो एक्ट भी जुड़ा हुआ है।’