
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। पिटाई करने वाला शख्स महिला का पति है। वीडियो में आरोपी पति महिला के बाल पकड़कर मारपीट कर रहा है। जबकि, महिला छोड़ने के लिए रहम की भीख मांग रही है। पास ही जमीन पर पड़ा एक बच्चा भी बिलख रहा है। महिला पिट रही थी, लेकिन उसने मासूम को गले लगाकर चुप कराया। इसके बाद भी पति को तरस नहीं आया।
यह घटना थाना टप्पल क्षेत्र के खेड़िया खुर्द गांव की है। आरोप है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद पति ने पत्नी को पकड़ लिया और उसके बाल पकड़कर पिटाई की। इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
गांव वालों के मुताबिक, आरोपी पति की पहली पत्नी ने प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। इसके बाद से वह अब तक 13 महिलाओं को अन्य राज्यों से बहला-फुसलाकर ला चुका है। लेकिन, सभी कुछ दिनों बाद ही पति के उत्पीड़न से तंग आकर भाग गईं। यह उसकी 15वीं पत्नी है, जिससे एक बच्चा भी है।










