अलीगढ़। बस स्टैंडों पर डग्गामार वाहनों का कब्जा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जहां बीते दिन 24 घंटे के अंदर अवैध बस स्टैंडों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में योगी आदित्यनाथ के आदेश हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं। यही कारण है की डग्गामार वाहनों के द्वारा जहां-जहां बस अड्डे के बाहर व अंदर जगहों पर अपने अड्डे बना रखे हैं और डग्गा मारी करते हुए हर रोज सवारियों को धोने का काम किया जा रहा है जिससे लाखों रुपए की राजस्व को बड़ी हानी पहुंचाई जा रही है जिसको लेकर परमिट धारी वाहन यूनियन के द्वारा एक ज्ञापन आरटीओ के नाम सौंपा है और डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां अतरौली, छर्रा, कासगंज व अमापुर बस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आरटीओ को ज्ञापन सौंपा गया है।
खबरें और भी हैं...
बुंदेलखंड की धरती पर उगेगा इंदौर का लहसुन : किसानों की बढ़ेगी आय
झाँसी, उत्तरप्रदेश