11 अगस्त को अलीगढ आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अलीगढ़:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अगस्त को अलीगढ आयेंगे। वह टप्पल में रक्षा कोरीडोर भूमि का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद रॉंलय रेजीडेन्सी में करीब देश के 150 उद्योगपतियों से रूबरू होगें। यह उद्योगपति टप्पल में रक्षा उपकरण से संम्बधित उद्योग स्थापित कर सकते है और 1250 करोड रूपये का निवेश हो सकता है इससे सैंकडो लोगों को रोजगार मिलेगा।

जिला प्रशासन ने टप्पल में रक्षा उपकरण से सम्बंिधत उद्योग स्थापित करेंगे। सूत्र बताते है जिला प्रशासन टप्पल में जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही करेगा।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना जताई है। रक्षा कोरीडोर बैगलोर के बाद अलीगढ़ में स्थापित हो जायेगा। डी.एम ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

82 + = 90
Powered by MathCaptcha