हापुड़। शुक्रवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा जवाहर गंज में शंकर मेडिकल पर स्व0 किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मास्टर बल करण सिंह ने की उपस्थित लोगो ने कर्नल किरोड़ी बैसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि कर्नल साहब ने जीवन पर्यंत शोषित वंचित को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया और समाज को संदेश दिया अपना हक लेने के लिए संघर्षरत रहना पड़ता है। इस मौके पर चंद्रपाल नागर ने कहा कि कर्नल साहब ने सर्वसमाज को शिक्षित बनने स्वस्थ रहने एवं कर्ज मुक्त रहने का संदेश दिया अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कर्नल किरोड़ी बैसला ने आंदोलन के जरिए समाज को उनका सामाजिक हक दिलाया उसी का नतीजा है कि आज समाज के पिछड़े शोषित गरीब किसानों के बच्चे उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं संघर्ष और आंदोलन का दूसरा नाम कर्नल किरोड़ी बैसला थे गुर्जर समाज के इस महानायक की कमी समाज को हमेशा खलेगी महासभा के अध्यक्ष प्रमोद जिंदल ने कहा कि समाज के लिए यह अपूर्ण क्षति है जिसे पूरा करना निकट भविष्य में संभव नहीं है समाज के सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर उनके द्वारा छोड़ गए अधूरे कार्य को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी सभा का संचालन महामंत्री ओमबीर नागर ने किया श्रद्धांजलि सभा में जयकरण बंसल जयकरण भाटी राजेंद्र प्रधान रवि भाटी अमित कसाना अमित बैसला आजाद गुर्जर सतीश नागर विनय कसाना राजवीर भाटी पवन हूण फूल सिंह पहलवान विजेंद्र कसाना जयविंदर गुर्जर सुन्दर कुमार आर्य सतीश आदि लोग आदि लोग उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने झारखंड में बहुमत को बताया ‘संविधान की जीत’
देश, झारखंड चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव