
चित्र परिचय: 004- महिला सशक्तिकरण की जानकारी देते पुलिस कर्मी
जरवल/बहराइच। थाना जरवल रोड अंतर्गत ग्राम तपेसिपाह में सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को आत्म सम्मान की रक्षा के टिप्स दिए गए।
तपेसिपाह के पूर्व प्रधान उमेश कुमार गुप्ता उर्फ जंगी के आवास पर थाना जरवलरोड की पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जिसमें उनको संकट की घड़ी में 1090 व डायल हंड्रेड के बारे में जानकारी दी गई महिलाओं को संबोधित करते हैं चौकी प्रभारी घाघराघाट शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि महिलाएं आत्मसम्मान की रक्षा से कोई भी समझौता ना करें अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें इसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल डायल हंड्रेड या 1090 और सूचना दें जिससे पुलिस त्वरित गति से को सहायता प्रदान कर सके। अच्छा उदित वर्मा महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित उपाय सुझाए ।
प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड रमेश चंद्र ने बताया कि गांव-गांव महिलाओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए गांव में गोष्ठी आयोजित की जा रही है
इस मौके पर थाने में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ग्राम वासियों में केवला देवी, ममता गुप्ता, सरिता गुप्ता, रश्मि गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता, नममी शरण रावत,अंजू मिश्रा, रोली वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, नेहा गुप्ता, रोली रावत,दुर्गा शर्मा, पूजा गुप्ता, मुन्नी देवी शर्मा, सावित्री गुप्ता,अर्चना शर्मा,राधा शर्मा,माधुरी रावत, गुड़िया गुप्ता व छोटू गुप्ता, सत्यम यादव,मुन्ना,अनिल कुमार राजपूत,राम ललन यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह व जिला गौ सेवा प्रमुख अमरनाथ विश्वकर्मा समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।











