
–भ्रष्टाचार कर रहे आरोपियों पर बढ़ाई जाए 420, 467, 468, गैंगस्टर और आईटी एक्ट की धाराएं
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को आईजी रेंज मेरठ परिक्षेत्र को पेट्रोल पंप मालिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर भ्रष्टाचार कर रहे आरोपियों के खिलाफ ज्ञापन दिया गया।
सपा नेता शैंकी वर्मा राजपूत ने बताया, पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस घटतौली से सरकार और जनता की जेब पर लगातार डाका डाला गया है। इस महंगाई के दौर में जहां जनता पहले से ही त्रस्त थी, उस दौर में इनके द्वारा जो घटतौली और मदर बोर्ड बदलकर तेल का जो काला धंधा चलाया जा रहा था, उस हिसाब से इन्होंने प्रत्येक जनमानस के साथ षड्यंत्र रचकर अदृश्य लूट की है। इस प्रकार जनता और सरकार दोनों के साथ इन सभी ने बड़ा अपराध किया है। भ्रष्टाचार कर रहे आरोपियों पर 420, 467, 468, गैंगस्टर और आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई जाए। सभी आरिपियों की सम्पत्तियों की जांच हो, इस भ्रष्टाचार से अर्जित की गई सम्पत्तियां जब्त की जाए। मेरठ जनपद में चल रहे सभी पेट्रोल पंप पर आकस्मिक छापेमारी की जाए, जिससे कि तेल के खेल में चल रहा भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष यासीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिरोही, लोकेश चौहान, जीशान अहमद, दानिश राणा, मोहित सूद, असलम मंसूरी, हारून मालिक, अनन्त यादव, हिमांशु भटनागर, हाशिम मंसूरी, हारून मलिक, नईम सैफी, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहें।















