मतदाता सूची में महिलाओं के नाम दर्ज कराने में सहयोग करें सभी राजनीतिक दल- जिलाधिकारी

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम जे.रीभा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और जेंडर रेसियो सुधार के लिए छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि सभी सियासी दल अपने बीएलए अवश्य नामित करें और उन्हें बूथ स्तर पर सक्रिय रहने की हिदायत दें।

डीएम श्रीमती रीभा ने मतदाताओं को स्वयं अपना नाम चेक करने के तरीके से रूबरू कराया। बताया कि कोई मतदाता अपना नाम स्वयं देख सकता है, कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2025 के आधार पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध है।

इसके अलावा मोबाइल एप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम देखा जा सकता है। बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों से निर्वाचक नामावली के पुर्नरीक्षण व निर्वाचन के सम्बन्ध में सुझाव भी आमंत्रित किये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा से उत्तम सक्सेना, कांग्रेस से अफसाना शाह समेत तमाम लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन