
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। गुरूवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह ने करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर वीके सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि लोगों के बीच रहकर लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा। ये बातें गांव सुल्तानपुर में में आरसीसी सड़क के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करायेंगे है। इस दौरान अमित चौधरी के नेतृत्व ग्रामीणों ने गांव दुहाई से ढिडार के रजवाहे की क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाने की मांग की । केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह ने बताया कि गांव दुहाई से ढिडार पर रजवाहे की सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपए राशि जारी करा दी है। डीएम राकेश कुमार को सड़क के निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में ब्रिटेन को पीछा कर पांच की अर्थव्यवस्था बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही विश्वगुरु बनेगा। वीके सिंह ने कहा कि पहले हम विदेशों पर निर्भर थे। लेकिन मेक इन इंडिया के तहत भारत आज आत्म निर्भर बन गया है। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार सीडीओ एसडीएम व ग्रामीण चौधरी रामफल चौधरी ओमकार मनोज चौधरी, चौधरी सुरेन्द्र सिंह, अमित चौधरी पत्रकार, जीत सिंह चौधरी मदनलाल चौधरी बबलू प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।