इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की हत्या, घटना से साथियों में आक्रोश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में छात्र की हत्या, छात्रों का उपद्रव

प्रयागरा )। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में देर रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा निवासी रोहित शुक्ला (30वर्ष) दो भाइयों में सबसे बड़ा था। रोहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एमए छात्र था। वह अपने परिवार के साथ जार्जटाउन स्थित अपने परिवार के साथ रहता था। रोहित के पिता ठेकेदार है। बड़ा बेटा होने की वजह से पिता ने एक वर्ष पूर्व रोहित की शादी भी कर दी थी।

murder

उन्होंने बताया कि देर रात रोहित को किसी ने फोन करके पीसीबी छात्रावास में बुलाया। जहां वह रात लगभग दो बजे पहुंचा और अज्ञात अपराधियों ने योजना के तहत उस पर ताबड़-तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज थाने की पुलिस ने उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को फोन करके सूचना दी।

सूचना पर परिवार के लोग बदहवास हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। हत्या की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष और अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

सुमित हत्याकांड का गवाह था रोहित
रोहित शुक्ला बारा का रहने वाला था। लेकिन कुछ समय से परिवार के साथ वह जॉर्ज टाउन में रहता था। इलाहाबाद छात्र राजनीति में उसकी सक्रिय भूमिका थी। छात्र उसे बीटू शुक्ला के नाम से जानते थे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता सुमित शुक्ला की कुछ माह पहले ही पीसीबी छात्रावास के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुमित का करीबी जॉर्ज टाउन निवासी रोहित शुक्ला मौके पर था और इस केस में गवाह भी था।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें