
भास्कर न्यूज, चुनार/मिर्जापुर। चुनार नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा जी मोड़ स्थित बंजर भूमि पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे निर्माण कार्य को पालिका प्रशासन द्वारा न रोके जाने का आरोप लगाते हुए सभासद शुक्रवार को अपराह्न पालिका पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 21 के सभासद मुनीब चौहान ने बताया कि बहरामगंज निवासी रमेश जायसवाल तथा बडक यादव दुर्गा जी मोड़ स्थित पालिका की बंजर भूमि पर ईट मिट्टी रखकर अनाधिकृत रूप से निर्माण करना चाहते हैं जिसे रोकने के लिए पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया था
लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी जिससे अधिशासी अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध नजर आती है। जिसके चलते धरना शुरू करना पड़ा।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह से पूछें जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त भूमि बंजर है या नहीं इसके लिए उपजिलाधिकारी को पत्र पैमाइस कराने के लिए दिया गया है। अब पैमाईश के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में भूमि कास्तकारो का है या फिर अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगों को गुमराह कर भूमि कब्जा करानें की साज़िश है।










