बीजेपी विधायक के काफिले पर हुआ कथित हमला, फेंका गया गोबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कई जगहों पर कुछ प्रत्याशियों का विरोध देखने को भी मिला. ताजा मामला बीजेपी उम्मीदवार और विधायक सहेंद्र रमाला के काफिले पर हमले का है. मंगलवार को बागपत के छपरौली में बीजेपी विधायक के काफिले पर कथित हमला हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि काफिले पर गोबर फेंका गया. यही नहीं पथराव भी किया गया. 

बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा था जब वाहनों पर गोबर और गोबर के उपले फेंके गए. 

आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार के काफिले पर पथराव किया गया. यही नहीं जब काफिला रालोद कार्यालय के पास पहुंचा तो रालोद कार्यकर्ताओं ने झंडा लहराकर विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि उन्हें अभी तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है. एसएचओ ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई फोटोग्राफी के आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा की लड़ाई में क्या कांग्रेस कर रही भितरघात

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, राजनीति

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक