ALLERT : आज ही निपटा ले सारे काम, कल से पांच दिन के लिए बैंक बंद….

लखनऊ। अगर बैंक से सम्बन्धित कोई भी काम करना है तो उसे 20 दिसम्बर तक कर लिया जाय। 21 दिसम्बर को पूरे प्रदेश के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद अवकाश व हड़ताल के चलते पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन आयबॉक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध के चलते 21 दिसम्बर को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 22 दिसम्बर को माह का चौथा शनिवार है और 23 दिसम्बर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेगा। 24 दिसम्बर को बैंक खुलेगा। इसके बाद 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे और 26 दिसम्बर को यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल पर रहेंगे। इसके को देखते हुए पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। कई दिन तक बैंक बंद होने के चलते लोगों को नकदी की समस्या हो सकती है, इसलिये यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपील की है कि व्यापारी व हर आदमी बैंक से सम्बन्धित सभी कामों को 20 दिसम्बर तक निपटा लें। 

क्‍यों बंद हैं बैंक

कल यानी 21 दिसंबर और 26 दिसंबर को सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे. वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस बीच 24 दिसंबर को बैंकों में कामकाज होगा. बता दें कि बैंक अधिकारिकों के एक यूनियन ने 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जबकि ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) 26 दिसंबर को हड़ताल करेगी.

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIOBC) के सहायक महासचिव सजय दास ने कहा, “हमने 2017 के मई में प्रस्तुत मांग-पत्र के आधार पर 11वीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए पूर्ण और बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर 21 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. वेतन संशोधन पर चर्चा शुरू होने के 19 महीनों बाद भी अबतक कोई प्रगति नहीं हुई है.” उनके मुताबिक, यूनियन के 3.2 लाख से अधिक अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. यूनियन की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष शुभज्योति बंदोपाध्याय ने कहा कि यह हड़ताल तीन सरकारी बैंकों -बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के खिलाफ भी की जा रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट