जागृति विहार एक्सटेंशन के भवनों में खुद कब्जा करेंगे आवंटी

एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन, दिसंबर की एक तिथि निर्धारित करने की मांग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। आवंटियों ने कहा, शासन-प्रशासन व विभाग की कब्जे के संबंध में चल रही कार्रवाई से कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। अब आवंटी खुद अपने-अपने भवनों व प्लाटों पर कब्जा हांसिल करेंगे। इसके संबंध में आवंटियों ने जिलाधिकारी से दिसम्बर माह की एक तिथि निर्धारित करने की मांग की, जिसमें आवंटियों को एम्बुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन व पुलिस टीम के साथ शीर्ष अधिकारियों की टीम की मांग की।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, दो साल से तमाम सरकारी मशीनरी ने आवंटियों के कब्जे के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रशासन द्वारा 8 दिसम्बर की कार्रवाई भी विफल हो चुकी है, जिससे आवंटियों की अंतिम आस भी टूट चुकी है। अब तमाम पीड़ित आवंटी जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि में अपने भवनों, प्लाटों पर काम शुरू कराएंगे। जिसमें किसी भी प्रकार के विध्न की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एडीएम सिटी ने आवंटियों को आश्वस्त किया कि 25 दिसम्बर तक जिलाधिकारी से वार्ता कर तिथि बता दी जाएगी। आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, आवंटी केवल सैक्टर-5 को वाद मुक्त कराने की मांग कर रहे है। किसान चाहें तो बकाया सम्पूर्ण जागृति विहार एक्सटेंशन पर काबिज रहें, पर अब सैक्टर-5 के बर्बाद, बेघर, परेशान, गरीब आवंटियों को मुक्त कर दें। आवंटी किसी भी हाल में भवनों का निर्माण कार्य शुरू करेंगे, फिर चाहे अब आवंटियों पर गोलियों की बौछार ही क्यों ना हो जाए। ज्ञापन सौंपने वाले धर्मेंद्र कुमार, रजनी रानी, राकेश कुमार त्यागी, सरिता, योजना त्यागी, नटवर लाल, राधिका शर्मा, विवेक सिंह, आलोक कुमार आदि शामिल रहें।

कल करेंगे बैठक, बनाएंगे आगे की रणनीति
सुशील कुमार पटेल ने जागृति विहार एक्सटेंशन के तमाम आवंटियों से अपील की कि भवनों में काम शुरू कराने को लेकर एक बैठक रविवार को जागृति विहार एक्सटेंशन में आयोजित की जाएगी, जिसमें तमाम आवंटी भवनों पर काम शुरू कराने के संदर्भ में विचार-विमर्श करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें