अल्मोड़ा। सोमवार को श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के तत्वधान में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम की कलाकार कुमारी ज्योति भट्ट को सम्मानित किया गया।
ज्योति को उत्तर प्रदेश में 11वें दीक्षांत समारोह में भरतनाट्यम में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही बसंती सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक एवं भरतनाट्यम के मुथुकुमारन पीले स्वर्ण पदक एमपी एवं भरतनाट्यम एवं पंडित भातखंडे कांस्य पदक से नवाजा गया है।
अल्मोड़ा की बेटी होने के कारण कुमारी ज्योति भट्ट ने अल्मोड़े का गौरव एवं सम्मान पूरे भारत में बढ़ाया है, इनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति अल्मोड़ा उत्तराखंड द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोपा नयाल, गीता तिवारी, पुष्पा भट्ट, सपना नयाल, स्नेह लता जोशी, लीला जोशी आदि रहे।