राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बदलाव, आलोक जोशी बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advisory Board) में बदलाव किया है। पूर्व रॉ (R&AW) प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित उच्चस्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। चर्चा का मुख्य विषय पाकिस्तान के खिलाफ संभावित योजनाओं और रणनीतियों पर केंद्रित रहा।

बैठक के बाद, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर, राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने और आतंकवाद के खतरे को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उद्देश्य सुरक्षा बलों को शक्ति प्रदान करना और देश के नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के अंत में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे इस स्थिति की गहराई से समीक्षा करें और संकट से निपटने के लिए त्वरित और प्रभावी उपाय सुझाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन