
सीसीएसयू में देखा गया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। उप्र सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 का सजीव प्रसारण चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में देखा गया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा, प्रदेश के साथ मेरठ में भी बदलाव देखने को मिल रहे है, जहां पहले मेरठ से दिल्ली का सफर 04 घंटे में पूरा होता था, वहीं आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बन जाने से हम एक घंटे में दिल्ली पहुंच सकते है। उन्होंने कहा, योगी जी के नेतृत्व में उप्र से भय का माहौल समाप्त हुआ है, जिससे निवेशक प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है, जिसका उदाहरण हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा कर्नाटक में हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के रूप में परिलक्षित होता है। जनपद मेरठ में निवेशकों द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं द्वारा औद्योगिक इकाई स्थापित करने में सहयोग मिलेगा, जिससे जनपद के साथ-साथ प्रदेश में भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल एवं एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरठ में उद्योग जगत को राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।
मेरठ से किया गया 27861.90 करोड़ का निवेश
ज्ञात हो कि ग्लोबल समिट-2023 हेतु जनपद मेरठ में 558 इकाईयों द्वारा 27861.90 करोड के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनके एमओयू शासन स्तर से हस्ताक्षरित कर निवेशकों को प्राप्त कराये जा चुके है। इन निवेश प्रस्तावों द्वारा कुल 112756 का रोजगार सृजन किया जाएगा। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम में निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए सीडीओ द्वारा निवशकों को प्रशंसा-पत्र एवं ओडीओपी उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, सीडीओ शशांक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी शोभ नाथ चौरसिया, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, बीएसए विश्वदीपक त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, निवेशक/उद्यमीगण, विश्वविद्यालय एवं प्राविधिक शिक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
















